जॉब कार्ड अकाउंट : चेक कैसे करें 2023 Job Card Account online check

जॉब कार्ड अकाउंट : मनरेगा योजना के तहत मजदूर एवं श्रमिक भाहियो के लिए सरकार ने Job Card की व्यवस्था की है ताकि उन्हें योजना का सीधा लाभ प्राप्त हो सके तथा उन्हें मिलने वाली सुविधाओ में भ्रष्टाचार की सम्भावनाओं को रोका जा सके. मनारेगा के तहत कार्य करने वाले श्रमिक भाइयो, जिनको job Card Account देखने की आवश्यकता होती है उनके लिए सरकार ने प्रक्रिया को आसान बनाते हुए ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी अधिनियम (MNREGA) के तहत एक नरेगा आधिकारिक पोर्टल को जारी किया गया है. पोर्टल की सहायता से श्रमिक भाई घर बैठ कर मोबाइल की सहायता से आसानी से अपना Job Card चेक कर सकते है.

इस पोस्ट के माध्यम से पाठको की सहायता के लिए job card Account चेक करने की प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से उल्लेखित किया गया है. अतः जिन भी श्रमिक भाईयो को अपना Job Card Account चेक करने में Problem आ रही है. वह यह पोस्ट पढ़ कर अपनी समस्या का समाधान स्वयं कर सकता है.

जॉब कार्ड अकाउंट :
जॉब कार्ड अकाउंट :

हाइलाइट्स

सब्जेक्टऑनलाइन नरेगा जॉब कार्ड अकाउंट चेक कैसे करें
विभाग का नामग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार
उद्देश्यमोबाइल से जॉब कार्ड अकाउंट ऑनलाइन देखें
लाभार्थीदेश के सभी नरेगा जॉब कार्ड धारक
जॉब कार्ड अकाउंट देखेंऑनलाइन माध्यम द्वारा
आधिकारिक पोर्टलक्लिक करे
जॉब कार्ड अकाउंट :

जॉब कार्ड अकाउंट : चेक करने की प्रक्रिया

Account चेक करने के लिए सर्वप्रथम आपको महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 के  आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा.

पोर्टल पर जाने के पश्चात आपको अपने राज्य का चुनाव करना होगा.

जॉब कार्ड अकाउंट :

राज्य का चुनाव हो जाने के पश्चात नए पेज में आपको अपने जिले का चुनाव करना होगा.

जिले के चुनाव के पश्चात अपने ब्लाक का चुनाव करना होगा.

ब्लाक का चुनाव हो जाने के पश्चात आपको आपने ग्राम पंचायत का चुनाव करना होगा.

अपना ग्राम पंचायत चुन लेने के बाद नए पेज पर जॉब कार्ड धारक को Consoliodate Report of Payment to Worker के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से देख सकते हैं।

MGNREGA-job-card-account-check
जॉब कार्ड अकाउंट :

नया पेज खुलकर आ जायेगा। नए पेज पर जॉब कार्ड धारक को Job Card Account online check करने के लिए Work Name (Work Code) पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही नए पेज पर डिटेल खुलकर आ जाएगी.

इस प्रकार आप अपने जॉब कार्ड को बहुत आसानी से अपने मोबाइल के माध्यम से क्लिक कर देख सकते है.

जॉब कार्ड में नाम वाले राज्यों की सूचि-

Andhra Pradesh – आंध्र प्रदेशAssam – असम
Bihar – बिहारPunjab – पंजाब
Dadra & Nagar Haveli – दादर और नगर हवेलीArunachal Pradesh – अरुणाचल प्रदेश
Jammu & Kashmir – जम्मू और कश्मीरRajasthan – राजस्थान
Odisha – उड़ीसाAndaman & Nicobar – अंडमान और निकोबार
Chhattisgarh – छत्तीसगढ़Sikkim – सिक्किम
Gujarat – गुजरातDaman & Diu दमन और दिव
Himachal Pradesh – हिमाचल प्रदेशLakshadweep – लक्षद्वीप
Goa – गोवाKarnataka – कर्नाटक
Kerla – केरलTamil Nadu – तमिलनाडू
Jharkhand – झारखंडMaharashtra – महाराष्ट्र
Madhya Pradesh – मध्य प्रदेशTripura – त्रिपुरा
Manipur – मणिपुरMeghalaya – मेघालय
Puducherry – पुडुचेरीMizoram – मिजोरम
Chandigarh (चंडीगढ़)Nagaland – नागालैंड
Haryana – हरियाणाTelangana – तेलंगाना
West Bengal – पश्चिम बंगालUttar Pradesh -उत्तर प्रदेश
Uttrakhand – उत्तराखंडLadhakh – लद्दाख
जॉब कार्ड अकाउंट :

सारांश-

जॉब कार्ड status में आप अपने Account की स्थिति को देख सकते है. अतः आप पोस्ट की सहायता से योजना का लाभ उठा सकते है. नरेगा जॉब कार्ड से सम्बंधित जानकारी के लिए नरेगा जॉब कार्ड 2023: लिस्ट कैसे देखे पर क्लिक करे . धन्यवाद .

Leave a Comment