जीवन प्रमाण पत्र डाउनलोड pdf 2023. ऑनलाइन आवेदन एवं अन्य जानकारी .

जीवन प्रमाण पत्र download pdf 2023;- “जैसा कि आप सभी जानते हैं, सेवानिवृत्ति के बाद वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन ही एकमात्र आय का साधन होती है। इससे वे अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं। रिटायर होने के बाद सरकार द्वारा एक माह में पेंशन प्रदान की जाती है। इसके लिए नागरिक को संबंधित कार्यालय में कुछ दस्तावेज भी जमा करने पड़ते हैं, जिनमें से जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) भी शामिल है। जीवन प्रमाणपत्र के लिए आपको खुद कार्यालय में जाने की आवश्यकता होती है, जिससे यह सत्यापित किया जा सके कि आप जीवित हैं।

पहले, साल भर में नवंबर-दिसम्बर में आपको खुद ब्यक्तिगत रूप से कार्यालय या बैंक में जाने की आवश्यकता होती थी ताकि आप जीवित होने का प्रमाण प्रस्तुत कर सकें। लेकिन अब ऐसा नहीं है, आप अब ऑनलाइन तरीके से भी अपने जीवित होने का प्रमाण अर्थात जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकते हैं। यह सुविधा सरकारी सेवा से रिटायर हो चुके कर्मचारियों के लिए ही उपलब्ध है।”

हाइलाइट्स: जीवन प्रमाण पत्र / Online life Certificate apply

आर्टिकलजीवन प्रमाण पत्र download pdf 2023.ऑनलाइन आवेदन एवं अन्य जानकारी .
लाभार्थी सरकारी एवं निजी सेवाओं से रिटायर वरिष्ठ नागरिक
आधिकारिक पोर्टलjeevanpramaan.gov.in

जीवन प्रमाण पत्र download pdf 2023:आवश्यक दस्तावेज-

life certificate for pensioners:- सरकारी पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए कुछ दस्तावेजो की आवश्यकता होती है. जिनका प्रमाण पत्र बनवाने में मौजूद होना अत्यंत आवश्यक है.

इन प्रमाण पत्र को जमा करने पर ही प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया पूर्ण होगी.

  • आधार कार्ड
  •  PPO नंबर
  • अधिकृत पेंशन संवितरण एजेंसी का डिटेल
  •  वैध मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक का डिटेल
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के उद्देश्यAim for Life Certificate

पेंशनभोगियों के पास जीवन प्रमाण पत्र ही एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है जो पेंशन प्राप्त करने के लिए वरिष्ठ नागरिक को खुद को जिन्दा दिखाना आवश्यक होता है। इसके बिना, वरिष्ठ नागरिक पेंशन के लाभ से वंचित रह सकते हैं। भारत में बहुत से नागरिक पेंशन के अधिकारी हैं जो सरकारी योजनाओं के तहत पेंशन का लाभ उठाते हैं।

कई सरकारी नौकरियों में, जब कोई पेंशनभोगी का देहांत होता है, तो उनके उपयुक्त वारिस को पेंशन देने का नियम होता है। इसके लिए वारिस को भी उनके जन्म प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज़ प्रस्तुत करने होते हैं।

जीवन प्रमाण पत्र के माध्यम से व्यक्ति की जीवित होने की पुष्टि सरकार के सामने प्रस्तुत होती है। यह पत्र सबूत देता है कि व्यक्ति अब भी जीवित है और पेंशन के योग्य है। यह नियम उन सभी वरिष्ठ नागरिकों के हित में बनाया गया है जिन्हें अब आवश्यकता नहीं होगी कि वे पेंशन प्राप्त करने हेतु कार्यालय में जाएं।

अब वृद्धजन नागरिक अपनी पेंशन प्राप्ति के लिए ऑनलाइन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें घर बैठे ही आवश्यक दस्तावेज़ों को स्कैन करके ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने की सुविधा मिलती है। यह नया प्रक्रिया सबके लिए सरल और आसान है, और वृद्धजन नागरिकों को कार्यालय में जाने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।

जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि-

सरकार ने जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि प्रति वर्ष की 30 नवम्बर रखी है इस तारीख़ तक सभी सरकारी pension धारियों को अपना जीवन प्रमाण पत्र पेंशन वितरण प्राधिकरणों (PDA) जैसे बैंकों और डाकघरों को जमा करना होता है।.इसके पश्चात ही आपको मासिक pension प्राप्त हो सकेगी .

जीवन प्रमाण पत्र pension धारियों को ऑनलाइन अथवा खुद PDA में जाकर जमा कराना पड़ता है.

जीवन प्रमाण पत्र download pdf : प्रमाण पत्र बनवाने का तरीका-

जीवन प्रमाण पत्र को ऑनलाइन( Life Certificate) आवेदन करने के लिए निम्न लिखित प्रक्रियाओ से गुजरना पड़ता है.

यदि किसी आवेदनकर्ता को जीवन बिमा के लिए आवेदन करना है तो निम्न लिखित प्रक्रियाओ को follow करना होगा.

  • जीवन प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको जीवन प्रमाण के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अब होम पेज मे get certificate के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • jeevanpramaan.gov.in life certificate इसकी ऑफिसियल वेबसाइट है
जीवन प्रमाण पत्र download pdf
जीवन प्रमाण पत्र download pdf
  • अब आपको अन्य पेज में आपको अपनी सुविधा अनुसार application डाउनलोड करना होता है.
  • जैसे यदि आपके पास मोबाइल है तो मोबाइल का application या कंप्यूटर है तो कंप्यूटर का application डाउनलोड करना होता है.
जीवन प्रमाण पत्र download pdf
जीवन प्रमाण पत्र download pdf

  • अब आपको अपना device सेलेक्ट करना होता है.
  • device सेलेक्ट होने के बाद उसके मेल ID तथा captcha code वाले बॉक्स को भरना होता है.
  • अब i Agree to Download के विकल्प पर क्लिक करना होता है.
जीवन प्रमाण पत्र download pdf
जीवन प्रमाण पत्र download pdf
  • क्लिक करने बाद आपको जीवन प्रमाण पत्र आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जाता है.
  • इसके बाद एप्प में आवेदकों को अपना आधार संख्या, नाम, मोबाइल नंबर, PPO Number, पेंशन खाता संख्या, बैंक विवरण, पेंशन अनुमोदन प्राधिकारी का नाम, पेंशन संवितरण प्राधिकरण आदि डिटेल को भरना होगा।
  • अब आधार कार्ड द्वारा ऑथराइजड किया जायेगा।
  • इस प्रकार आप अपना जीवन प्रमाण पात्र PDF डाउनलोड कर सकते है .
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना:- कार्यान्वयन उद्देश्य पात्रता लाभअटल पेंशन योजना क्या है – आवेदन, पात्रता, दस्तावेज, लाभ व उद्देश्य
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना 2023: आवेदन की स्थिति पता लगाने की प्रक्रिया.राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन? 
जीवन प्रमाण पत्र download pdf

ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

  • ऑफलाइन प्रक्रिया के तहत जीवन प्रमाण पत्र अप्लाई करने के लिए आपको निम्न तरीको से आवेदन करना होता है
  • सबसे पहले आपको नजदीकी जनसेवा केंद्र अथवा तहसील से जीवन प्रमाण पात्र आवेदन हेतु फॉर्म(life certificate form) को प्राप्त करना होगा.
  • सबसे पहले फोरम में पूची गयी समस्त जानकरी भरनी होगी.
  • अब जीवन प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक सभी दस्तावेजों के छायाप्रति को फॉर्म के साथ जोड़ना होगा।
  • दस्तावेजों को जोड़ने के बाद आवेदक को फॉर्म ले जाकर अपनी बैंक ब्रांच में जमा करना होगा।
  • अब वह के अधिकारी द्वारा आपके द्वारा दिए फॉर्म की जाँच की जाएगी। सभी डिटेल सही होने पर आपके Jivan Praman patra को स्वीकृति दे दी जाएगी।
  • इस प्रकार कोई भी आवेदक अपने जीवन प्रमाण पत्र फॉर्म को भरकर अप्लाई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े “यूपी श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे देखें?

मोबाइल पर जीवन प्रमाण प्रमाण पत्र कैसे बनाये –


मोबाइल फ़ोन पर बनाएं जीवन प्रमाण पत्र:- आप अपने मोबाइल फ़ोन पर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बना सकते हैं और उसे जमा कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक जीवन प्रमाण ऐप डाउनलोड करना होगा। इस ऐप के माध्यम से आप अपने डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। इसमें आपकी पहचान आधार बायोमेट्रिक सिस्टम के जरिए की जाएगी। जीवन प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको अपने ईमेल की जानकारी देनी होगी। इसके बाद आपको डाउनलोड करने के लिए एक लिंक उपलब्ध कराया जाएगा। यह मोबाइल ऐप केवल पेंशनर के जीवन प्रमाण पत्र के रजिस्ट्रेशन के लिए ही बनाया गया है। क्लाइंट सॉफ़्टवेयर के लिए आपको बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट (उंगलियों के निशान) या आईरिस (आंख की पुतली) स्कैनर डिवाइस की जरूरत होगी।

डिजिटल जीवन प्रमाण कैसे बनाएं: स्कैनर डिवाइस पर आधार से पहचान करना होगा।

आपको स्कैनर पर अपना बायोमेट्रिक दिखाना होगा, जैसे एक फिंगरप्रिंट या आइरिस, और उसे सत्यापित करना होगा।

जीवन प्रमाण के पीसी या मोबाइल एप्लिकेशन को डाउनलोड करें या नजदीकी जीवन प्रमाण केंद्र पर जाएं और अपनी जानकारी जैसे आधार नंबर, पेंशन भुगतान आदेश या पीपीओ, बैंक खाता का नाम और अपना मोबाइल नंबर दें।

आप प्रमाण पत्र की पीडीएफ कॉपी जीवन प्रमाण वेबसाइट से जीवन प्रमाण आईडी देकर डाउनलोड कर सकते हैं।

सफल वेरिफिकेशन के बाद, आपके जीवन प्रमाण पत्र आईडी सहित एक एसएमएस आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।

यह प्रमाण पत्र पेंशनर और पेंशन बांटने वाली एजेंसी के लिए किसी भी समय उपलब्ध कराने के लिए जमा रखा जाता है।

पेंशन बांटने वाली एजेंसी जीवन प्रमाण वेबसाइट से जीवन प्रमाण पत्र का उपयोग कर सकती है और उसे डाउनलोड कर सकती है। जीवन प्रमाण पत्र को किसी मैनुअल हस्ताक्षेप के बिना, इलेक्ट्रॉनिक रूप से पेंशन एजेंसी को भी दिया जा सकता है।”

jeevan pramaan life certificate download:-

यहाँ दिए गए तरीके के अनुसार आप अपने जीवन प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले, आपको जीवन प्रमाण पत्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. जब आप वेबसाइट पर पहुंचेंगे, तो आपके सामने होम पेज खुलेगा।
  3. अब, होम पेज पर आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  4. इसके पश्चात, आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी ईमेल और कैप्चा कोड दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
  5. आपके जानकारी को दर्ज करने के बाद, आपको “आई एग्री टू डाउनलोड” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  6. इस प्रकार, आपको जीवन प्रमाण पत्र एप्लीकेशन को डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा।

सारांश-जीवन प्रमाण पत्र download pdf 2023

यहाँ जीवन प्रमाण पत्र के बारे में जानकारी प्रदान की गयी है यहा आपको जीवन प्रमाण पत्र के ऑनलाइन आवेदन के बारे में बताया गया है. इस आर्टिकल में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया तथा अन्य जानकरी भी प्रदान की गयी है.

इस आर्टिकल के माध्यम से जिन भी व्यक्ति को आवेदन करना है या फिर प्रमाण पात्र डाउनलोड करना है वे व्यक्ति इस आर्टिकल की माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकते है.

Leave a Comment