
Uttar Pradesh Shrmik Card 2023:
सरकार के द्वारा समय समय पर श्रमिक भाइयो के लिए विभिन्न योजनाये बनाई जाती है ताकि श्रमिक भाइयो को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके तथा उनकी आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में सुधार हो सके.
परन्तु कभी कभी सरकार द्वारा बनाई गयी योजनाओं का लाभ श्रमिको तक नही पहुच पाता.
इन्ही सब बातो को ध्यान में रखते हुए श्रमिको के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रमिक पंजीकरण की व्यवस्था प्रारंभ की है.
इस लेख के माध्यम से आप लिस्ट में नाम कैसे देखे के बारे में समस्त जानकारी प्रदान की जाएगी.
इस लेख में आपको बताया जायेगा की जिन भी श्रमिक भाइयो ने ऑनलाइन या ऑफलाइन लिस्ट में पंजीकरण कराया है वह अपना नाम लिस्ट में कैसे चेक करे. अतः इस योजना का लाभ उठाने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े.
लिस्ट में नाम कैसे चेक करे–
श्रमिक पंजीकरण लिस्ट में नाम दर्ज कराने के लिए श्रमिक भाइयो को ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से लिस्ट में नाम दर्ज करना होगा.
आवेदन करने के पश्चात यदि किसी आवेदन कर्ता को अपना नाम लिस्ट मे है या नही के बारे में जानकारी लेनी है तो आवेदन कर्ता को नीचे बताये गये तरीके से अपना नाम लिस्ट में देखना होगा. यह लिस्ट उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जारी जाती है.
श्रमिक पंजीकरण कार्ड लिस्ट के माध्यम से श्रमिको की योजना में आवेदन करने की पात्रता को जांचा जा सकता है.
योजना का संक्षिप्त विवरण –
योजना का नाम | UP Shramik Panjikarn Yojnaa |
विभाग का नाम | श्रम विभाग उत्तर प्रदेश |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिक |
आधिकारिक पोर्टल | upbocw.in |
श्रमिक पंजीकरण लिस्ट में नाम देखने की प्रक्रिया –
श्रमिक पंजिकरण लिस्ट में नाम देखने के लिए आप आपने मोबाइल लैपटॉप अथवा कंप्यूटर या किसी जनसेवा केंद्र से संपर्क कर सकते है.
लिस्ट में नाम देखने के लिए सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
आधिकारिक वेबसाइट upbocw.in है.
समस्त प्रक्रिया को आपको चित्रों के माध्यम से समझाया गया है
प्रक्रिया नंबर .1- वेबसाइट पर क्लिक करते ही आपको साईट का होम पेज नजर आएगा.
होम पेज में श्रमिक विकल्प पर जाना होगा तत्पश्चात आपको श्रमिकों की सूची ( जनपदवार / ब्लाकवार ) विकल्प पर क्लिक करना होगा .

प्रक्रिया नंबर .2- श्रमिकों की सूची ( जनपदवार / ब्लाकवार ) पर क्लिक करने के पश्चात नया पेज खुलेगा.
जनपद के बॉक्स में आपको अपने जनपद का नाम भरना होगा.
तत्पश्चात कार्य की प्रकृति का चुनाव करना होगा.
Captcha code भरने के पश्चात .
Submitt के बटन पर क्लिक करना होगा.

प्रक्रिया नंबर 3- Submitte बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपको श्रमिक पंजीकरण लिस्ट खुलकर दिखायी देगी. इस लिस्ट को आप डाउनलोड कर सकते है तथा लिस्ट में आप अपना नाम देख सकते है.
इस प्रकार कोई भी व्यक्ति अपना नाम श्रमिक पंजीकरण लिस्ट में देख सकते है.
अंत में –
ऊपर दिए गये पोस्ट में उल्लेखित की गयी जानकारी के आधार पर व्यक्ति उत्तरप्रदेश लेबर कार्ड योजना में आपना नाम देख सकता है.
लेख में अपना देखने की सम्पूर्ण प्रक्रिया का वर्णन बड़े आसान शब्दों में किया गया है.
उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड के माध्यम से श्रमिको को योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर प्राप्त होगा.
पाठको हमारी तरफ से यह जानकारी आपको प्रदानं करने की कोशिश की गयी है. आशा है आप लाभान्वित होंगे.
यदि पोस्ट में आपको किसी प्रकार की त्रुटी नजर आती है तो कृपया कमेंट बॉक्स में उल्लेख करे. धन्यवाद.