Ayushman card 2023:-
आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है, योजना को तात्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेतली जी ने 23 September, 2018 को बजट सत्र में लागू किया गया था। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (बीपीएल धारक) को 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है. इस योजना के माध्यम से 10 करोड़ बीपीएल धारक परिवार (लगभग 50 करोड़ लोग) इस योजना का प्रत्यक्ष लाभ उठा सकेगें। इसके अलावा बाकी बची आबादी को भी इस योजना के अन्तर्गत लाने की योजना है।
प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना पूरी तरह से भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है और लागत केंद्र और राज्य सरकारों के बीच साझा की जाती है। भारत सरकार प्रति परिवार एक राष्ट्रीय अधिकतम सीमा राशि तय करती है, जिसमे भारत सरकार के हिस्से का योगदान अधिकतम होता है. राज्यों और विधायिका वाले केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 60:40 के अनुपात तथा पूर्वोत्तर राज्यों और तीन हिमालयी राज्यों (अर्थात जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड) के लिए, अनुपात 90:10 है। एवंबिना विधायिका वाले केंद्र शासित प्रदेशों के लिए, केंद्र सरकार मामले के आधार पर 100% तक प्रदान कर सकती है।
प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना से सम्बंधित समस्त जानकारी हम अपने पहले ब्लॉग में प्रदान कर चुके है जिसका link निम्नलिखित है.
https://hindisarkariyojana.com/प्रधानमंत्री-आयुष्मान-यो/(opens in a new tab)
प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड करने का तरीका-
- आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित steps को follow करना पड़ेगा.
- सर्वप्रथम आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट bis.pmjay.gov.inपर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करने पर होम पेज खुलेगा.

- Homepage पर Download Ayushman Card का आप्शन होगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.

- नए पेज पर आधार कार्ड का आप्शन पर क्लिक करना होगा

- आधारकार्ड का आप्शन क्लिक करने पर स्कीम, सेलेक्ट स्टेट एवं वर्चुअल ID से सम्बन्धित details को भरना होगा.
- समस्त Details को भरने के पश्चात Generate OTP पर क्लिक करना होगा.
- Generate OTP पर क्लिक करने के पश्चात OTP आपके Registered Mobile No पर भेजा जायेगा.
- इसके पश्चात आप आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है.