आधार कार्ड 2023–
आधार कार्ड भारत सरकार के द्वारा भारत के नागरिकों के लिए जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है। यह व्यक्ति के लिए नागरिकता का प्रमाण नही देती यह सिर्फ उनके आवास एवं व्यक्ति के पहचान का परिचय देती है. इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या होती है जिसे UIDAI नंबर कहते है. यह नंबर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (भा.वि.प.प्रा.) के द्वारा जारी किया जाता है। यह संख्या, भारत में कहीं भी, व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होगा। प्रत्येक व्यक्ति केवल एक बार नामांकन करवा सकता है। नामांकन निःशुल्क है। आधार कार्ड एक पहचान पत्र मात्र है तथा यह नागरिकता का प्रमाणपत्र नहीं है।
आधार दुनिया की सबसे बड़ी बायोमेट्रिक प्रणाली-
विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री पॉल रोमर ने आधार को “दुनिया में सबसे परिष्कृत आईडी कार्यक्रम” बताया है। अगर हम भारत की आधार परियोजना की तुलना संयुक्त राज्य अमेरिका के सोशल सिक्योरिटी नंबर से करे तो यह उसकी तरह नहीं है क्योंकि आधार का उपयोग अधिक है परन्तु सुरक्षा कम है.
आधार कार्ड का आवेदन-
आधार में नामांकन कराने हेतु आपको नामांकन संस्था द्वारा लगाये गए आधार कार्ड नामांकन केंद्र पर जाना होगा.यह केंद्र ज्यादातर आपको किसी बैंक पोस्ट ऑफिस अथवा किसी जनसेवा केंद्र पर लगाये जाते है. अपना नजदीकी आधार नामांकन केंद्र की स्थिति जानने के लिए आपको लोकेट नामांकन सेंटर की इस link https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx पर जाकर आपने आधार केंद्र का पता लगाना होगा. निकटतम नामांकन केंद्र का पता लगाने के लिए आपको अपने राज्य जिला एवं स्थान का नाम डालना होगा.
आधार कार्ड के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़
Aadhar कार्ड आवेदन के लिए कुछ दस्तावेजो का होना अत्यनत आवश्यक है. पते का प्रमाण (POA), पहचान का प्रमाण (POI), संबंध का प्रमाण (PoR) और जन्म तिथि (DoB) प्रमाण ।
कुछ आवश्यक दस्तावेज – high school marksheet, Passport, Voter ID Card, Bank passbook, Pan Card, Driving License, Narega job Card, राशन कार्ड इत्यादि
आधार कार्ड निकालने की प्रक्रिया-
- आधार कार्ड निकालने के लिए सर्वप्रथम आपको UIDAI की Official Website पर जाना होगा.
- Website पर जाने के पश्चात Home Page पर MY Aadhar का Option होगा. जिस पर जाने पर आपको Download Aadhar का Option मिलेगा.

- Download Aadhar पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा जिसमे login का option पर क्लिक करना होगा.
- login के Option पर क्लिक करने पर आपको अपना आधार नंबर तथा Captcha Code डालना होगा. तथा Send OTP पर क्लिक करना होगा.

- OTP आपके Aadhar registered Number पर भेजा जायेगा जिसे आपको यह Enter करना होगा एवं login button पर क्लिक करते ही आपका Aadhar Card Download हो जायेगा
प्रक्रिया-2 ( नाम की सहायता से आधार कार्ड का पता लगाये )-
यदि आपका Aadhar card खो गया है और आपको अपना Aadhar number याद नहीं है तो आप अपने नाम की सहयता से भी अपना Aadhar Card निकल सकते है.
इस प्रक्रिया में आपको अपना नाम तथा अपना Registered Mobile number याद होना चाहिए.
- इस प्रक्रिया में आपको UIDAI की Official Website पर जाना होगा तथा My Aadhar के Option पर click करने के पश्चात आपको Retrieve lost or forgotten EID/UID पर क्लिक करने के पश्चात आपको login करना होगा.

- अब आपको आपना नाम, Registered Mobile number या अपना Registered Mail ID तथा Captcha Code डाल कर send OTP पर क्लिक करना होगा
- OTP Enter करने के पश्चात आपका आधार कार्ड डाउनलोड का option आएगा जिस पर Click करने पर आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा.
आधार कार्ड PDF खोलने के लिए Password-
आधार कार्ड Download करने के पश्चात सबसे मुख्य समस्या उसके PDF को खोलने वाले Password की होती है, अतः हम यहाँ PDF खोलने वाले पासवर्ड का उल्लेख कर रहे है
PDF Lock खोलने के लिए आपको आपके नाम के पहले 4 अक्षर तथा अपनी Date Of Birth का year बिना Space दिए हुए Type करना होगा. और Enter Button Type करते ही आपका PDF खुल जायेगा.
जैसे किसी व्यक्ति का नाम ABCDEF है तथा उसकी जन्म की तारीख 01/01/2023 है, यदि उस व्यक्ति को अपना PDF Lock खोलना है तो उसका पासवर्ड होगा —- ABCD2023
सारांश-
प्रिय पाठको दिए गये article में आपको Aadhar download से सम्बंधित जानकारी प्रदान की गयी है आप आर्टिकल की सहायता से aadhar डाउनलोड की प्रक्रिया को समझ कर लाभ उठा सकते है, यदि दी गयी प्रक्रिया के माध्यम से आप अपना Aadhar Download नहीं कर पा रहे है तो आप Tol Free Number 1947 पर Call कर जानकारी प्राप्त कर सकते है. धन्यवाद .
अन्य योजना से सम्बंधित link-
https://hindisarkariyojana.com/किसान-क्रेडिट-कार्डआवेद/(opens in a new tab)