अटल पेंशन योजना क्या है – आवेदन, पात्रता, दस्तावेज, लाभ व उद्देश्य

Atal Pension Yojana Apply 2022 अटल पेंशन योजना क्या है आवेदन कैसे करें:- अटल पेंशन योजना निवेश से जुड़ी हुई योजना है, असंगठित क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा प्रारंभ की गई निवेश योजना है।

अटल pension योजना

प्रारंभ एवं उद्देश्य:-

योजना का प्रारंभ प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 9 मई 2015 को कोलकाता से किया गया था। तत्कालीन समय के दौरान सिर्फ 11% भारतीयों के पास किसी तरह की वृत्ति योजना थी अटल पेंशन योजना का लक्ष्य इसी प्रतिशतता को बढ़ाना था।

अटल पेंशन योजना की पात्रता:

अटल पेंशन योजना में शामिल होने के लिए निम्नलिखित योग्यता ग्राहक के पास होनी चाहिए। ग्राहक भारतीय नागरिक होना चाहिए।

  • न्यूनतम प्रवेश आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • अधिकतम प्रवेश आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
  • बैंक या डाकघर में बचत खाता होना चाहिए।
  • ग्राहक आधार कार्ड होना चाहिए।

1 अक्टूबर 2022 से योजना में बदलाव के तहत यह घोषित किया गया है की ऐसा प्रत्येक व्यक्ति जो की आयकर दाता होगा योजना में नामांकन नहीं करा सकता। 1 अक्टूबर 2022 से पहले प्रत्येक व्यक्ति अटल पेंशन योजना में शामिल हो सकता था । ऐसे व्यक्ति जो की आयकर दाता है और उन्होंने अपना नामाअंकन 1 अक्टूबर 2022 से पहले करा लिया उन्हें भविष्य में योजना का लाभ मिलता रहेगा ।

अटल पेंशन योजना में नामांकन कैसे करे:

योजना में नामांकन करने के लिए सबसे पहले sbi net banking मे लॉगिन करना होगा ।

  • उसके बाद e-service लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद तीन ऑप्शन PMJJY/PMSBY/APY दिखेंगे।
  • यहां आपको APY पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको नाम उम्र तथा बैंक डिटेल्स जैसी जानकारियां प्रदान करनी होगी।
  • पेंशन प्राप्त करने के लिए प्रतिमाह 1000 से लेकर 5000 तक की स्कीम चुननी होगी । अब व्यक्ति उम्र के हिसाब से व्यक्ति का प्रीमियम fix हो जायेगा।

इस प्रक्रिया के पूर्ण होने के पश्चात व्यक्ति को प्रीमियम की धन राशि जो की आपको नामांकन के दौरान बताई गई थी प्रत्येक माह तीन माह या छः माह (जैसा भी व्यक्ति ने चुना हो) पर अकाउंट में जमा करनी होगी।

अटल पेंशन योजना में योगदान कैसे करे:-

APY योजना के तहत कटने वाली किश्ते ग्राहक के बैंक अथवा डाकघर में मौजूद बचत खाते से ऑटो डेबिट हो जायेंगी। यह ऑटो डेबिट मासिक त्रिमासिक अथवा छमाही होती है। यह ग्राहक के द्वारा चुने गए प्लान पर निर्भर करती है।योगदान की राशि ग्राहक की उम्र तथा पेंशन में प्राप्त होने वाली राशि पर निर्भर करती है

पंजीकरण पश्चात पेंशन राशि को घटना या बढ़ाना:-

यह योजना इस बात को भी सुनिश्चित करती है की यदि पंजीकरण पश्चात पेंशन के राशि को घटाया या बढ़ाया जा सकता है। यदि ग्राहक अपनी पेंशन को घटना या बढ़ाना चाहता है तो उसे अप्रैल माह में इस प्रक्रिया के लिए आवेदन करना होगा। अन्य माह में इस करना संभव नहीं है।

यदि व्यक्ति अपनी पेंशन को बढाता है तो उसे बढ़ी हुई राशि के हिसाब से अपनी किश्तों को योजना के अकाउंट में जमा करना होगा साथ ही उसे 8% मासिक चक्रवृद्धि ब्याज भी जमा करना होगा।

मृत्यु पश्चात जमा राशि की निकासी:- (60 वर्ष से पहले यदि ग्राहक की मृत्यु होती है तो)

यदि ग्राहक की मृत्यु 60 वर्ष से पूर्व होती है तो जमा धनराशि ग्राहक द्वारा नामित व्यक्ति को प्रदान कर दी जाएगी। ग्राहक की मृत्यु 60 वर्ष से पूर्व की स्थिति में , अभिदाता के पति या पत्नी को ग्राहक के खाते में योगदान करने का विकल्प दिया जाएगा। और यह योगदान मृतक की शेष योगदान की आयु के बराबर होगा अर्थात मृतक व्यक्ति की जब 60 वर्ष की की आयु को प्राप्त कर लेता है तो यह योगदान पूर्ण हो जाएगा। खाते की परिपक्वता मृतक व्यक्ति की आय पर निर्भर करता है ना कि उसकी पत्नी की आयु पर अर्थात यदि व्यक्ति मृतक व्यक्ति अपनी मृत्यु के समय 50 वर्ष का है और उसकी पत्नी की आयु 45 वर्ष है तो पत्नी को सिर्फ 10 वर्ष का योगदान अटल पेंशन योजना में देना होगा ना की 15 वर्ष का । निवेश परिपक्वता के पश्चात पत्नी को जीवन भर पेंशन का लाभ मिलता रहेगा यदि पत्नी की भी मृत्यु हो जाती है तो सारी पेंशन जमा राशि नामांकित व्यक्ति के नाम हो जाएगी।

एपीवाई के लाभ:-

अटल पेंशन योजना अपने ग्राहकों को कई प्रकार के लाभ प्रदान करती है। इस सरकार समर्थित पेंशन योजना के प्रमुख लाभ निम्नलिखित है:भारत सरकार द्वारा गारंटीकृत लाभों के रूप में कम जोखिम वाला रिटायरमेंट विकल्प हैAPY में योगदान करने पर आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80CCD(1) के तहत टैक्स में छूट प्राप्त होती है भारतीय निवासी चाहे वह स्वरोजगार हो या सरकारी नौकरी में हो अथवा प्राइवेट में हो,या किसी ने किसी अन्य सरकार समर्थित पेंशन योजनाओं में योगदान किया है, को भी APY मे शामिल होने का मोका मिलता है।परंतु 1 अक्टूबर 2022 से इनकम टैक्स भरने वालों को यह सुविधा प्राप्त नहीं है।

योगदान मासिक त्रैमासिक तथा छमाही दिया जा सकता है यह ग्राहकों को और अत्यधिक सुविधा प्रदान करता है

यह पेंशन योजना संगठित और असंगठित क्षेत्र दोनों के लिए है।

APY सब्सक्राइबर्स के लिए टैक्स लाभ:-

चूंकि Apy एक सरकारी पेंशन योजना है इसलिए इस योजना के तहत आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 C के तहत 1.5 लाख रु. प्रति वर्ष तक योगदान टैक्स में छूट प्राप्त की जा सकती है 1.5 लाख वार्षिक टैक्स छूट का लाभ यू / एस 80 C द्वारा प्रदान की जाती है। साथ ही, APY आयकर अधिनियम, 1961 के नए अनुभाग 80CCD (1) के तहत 50,000 रु. सालाना तक के अतिरिक्त लाभ भी प्राप्त कर सकता है। यह 50,000 के अतिरिक्त लाभ की शर्त राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के योगदान में भी लागू होती है।

सारांश-

अटल pension योजना से सम्बंधित समस्त जानकारी पाठको तक आर्टिकल के माध्यम से पहुचने का प्रयास किया गया है. चूकी यह platform योजना से समबन्धित कोई सरकारी platform नहीं है अतः गलतियों की सम्भावनाये बनी रहती है. अतः पाठको से अनुरोध है की की यदि आपको आर्टिकल से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की कोई गलती नजर आती है तो कमेंट बॉक्स में हमे बताने का कष्ट करे ताकि भविष्य में उन गलतियों को सुधारा जा सके तथा और अधिक उचित जानकारी पाठको तक पहुचाई जा सके. धन्यवाद .

अन्य योजना से सम्बन्धित link-

https://hindisarkariyojana.com/प्रधानमंत्री-श्रम-योगी-म/(opens in a new tab)

Leave a Comment